88 साल की उम्र में पूरा किया मर्सिडीज खरीदने का सपना

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

मर्सिडीज की कारें दुनियाभर में खूब पसंद की जाती हैं और इन कारों की परफॉर्मेंस भी गजब है

मर्सिडीज कारों को शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही लग्जरी फीचर्स के लिए भी जाना जाता है

तमिलनाडु के एक किसान ने 8 साल की उम्र में मर्सिडीज देखकर यह तय किया था कि वो यही कार खरीदेंगे

देवराजन नाम के इस किसान को ब्रैंड का नाम तो याद नहीं रहा लेकिन इन्हें मर्सिडीज वाला ऐरो याद था

देवराजन ने 88 साल की उम्र में अपना कार लेने का सपना पूरा किया और मर्सिडीज कार खरीद ली

इन्होंने मर्सिडीज की बी क्लास कार खरीदी थी जोकि एक MPV कार है, इसे बनाना अब कंपनी ने बंद कर दिया है

देवराजन ने यह कार साल 2018 में खरीदी थी. ये कार आरामदायक केबिन के लिए जानी जाती हैं

भारत में मर्सिडीज के बी क्लास पेट्रोल की रेंज 30 लाख रुपये से 31 लाख 93 हजार रुपये है

देवराजन ने यह कार साल 2018 में खरीदी थी हालांकि अब यह मॉडल बनना बंद हो गया है