क्या गाड़ी का मोबिल ऑयल हवाई जहाज में भी होता है यूज?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

हवाई जहाज में भी पेट्रोल-डीजल कारों की तरह इंजन होता है

क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज में किस तरह का लुब्रिकेंट यूज होता है

हवाई जहाज में यूज होने वाले मॉबिल ऑयल को एविएशन ऑयल कहा जाता है

हवाई जहाज का एविएशन ऑयल इसके इंजन को खराब होने से बचाता है

कार-ट्रक वाला मोबिल ऑयल हवाई जहाज में इस्तेमाल नहीं होता

इसमें खासतौर पर एक अलग तरह के इंजन ऑयल का इस्तेमाल होता है

हवाई जहाज में यूज होने वाला एविएशन ऑयल रासायनिक यौगिकों से मिलकर बना होता है

कार-ट्रक में इस्तेमाल होने वाले एविएशन ऑयल में पारंपरिक इंजन ऑयल का यूज होता है

दो आम तरह के एविएशन ऑयल MIL-PRF-23699 और MIL-PRF-23699 हैं