Aeroplane या प्राइवेट जेट, किसकी स्पीड होती है ज्यादा?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

हवाई जहाज को यात्रा के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक माना जाता है

क्या आप जानते हैं कि एयरप्लेन और प्राइवेट जेट में किसकी स्पीड ज्यादा है

आसमान में उड़ान भरने वाले हवाई जहाज की स्पीड अलग-अलग होती है

जो हवाई जहाज कमर्शियल एयरलाइन में यूज होते हैं उनकी स्पीड 400 किमी/घंटा है

आसमान में उड़ते वक्त इनकी रफ्तार 550 से 900 किमी/घंटा होती है

प्राइवेट जेट एयरप्लेन की तुलना में आसमान में काफी तेजी से उड़ते हैं

प्राइवेट जेट की स्पीड आसमान में उड़ते वक्त 1126 किमी तक हो सकती है

आपने गौर भी किया होगा कि ज्यादातर बिजनेसमैन प्राइवेट जेट से सफर करते हैं

दुनिया का सबसे तेज निजी जेट बॉम्बार्डियर ग्लोबल 8000 है, जोकि लॉन्ग रेंज विमान है