बिना एक्सीडेंट के खुल जाए एयरबैग तो क्या होगा?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

आपके दिमाग में भी कभी-कभी कार की सेफ्टी से जुड़े कई सवाल आते होंगे

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना एक्सीडेंट के अगर एयरबैग खुल जाए तो क्या होगा

कभी-कभार एयरबैग खुल सकते हैं, जिसे अनियंत्रित एयरबैग डिप्लॉयमेंट कहा जाता है

यह समस्या आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक या सेंसर की खराबी से हो सकती है

बिना एक्सीडेंट के एयरबैग खुलने पर ड्राइवर या पैसेंजर को तेज झटका लगता है

एयरबैग के तेज झटके से ड्राइवर और पैसेंजर के सिर, चेहरे को चोट पहुंचा सकते हैं

अगर ऐसा हो कि सीट बेल्ट न पहनी हो तो चोटें और गंभीर हो सकती हैं

इसके अलावा एयरबैग के खुलने पर ड्राइवर अपना नियंत्रण खो सकता है और घबरा सकता है

एयरबैग के साथ निकलने वाली धूल-गैस से सांस लेने में परेशानी हो सकती है