ऐश्वर्या राय बच्चन के पास है कितनी महंगी कार?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: instagram.com/aishwaryaraibachchan_arb

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को अक्सर ही एक शानदार कार में सफर करते देखा जाता है. कई बार एयरपोर्ट से घर जाने के लिए ऐश्वर्या इसी कार का इस्तेमाल करती हैं.

Image Source: Manav Manglani

वहीं इस बार अपनी बेटी अराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी एक्ट्रेस अपनी गाड़ी से पहुंचीं.

Image Source: Manav Manglani

ऐश्वर्या राय बच्चन के पास जो गाड़ी है, वो है टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire). ये ऑटोमकर्स की शानदार लग्जरी कार है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस कार के एक्सटीरियर में तीन ऑप्शन मिलते हैं. ये गाड़ी प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, ब्लैक और प्रीशियस मेटल शेड में मार्केट में है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा वेलफायर में इंटीरियर में भी तीन शेड आते हैं. इस गाड़ी का सनसेट ब्राउन, न्यूट्रल बीज और ब्लैक शेड में लिया जा सकता है.

Image Source: toyotabharat.com

ऐश्वर्या राय बच्चन के पास जो कार है उसका एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही ब्लैक है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा की इस कार में सेफ्टी के लिए छह U SRS एयरबैग्स भी दिए गए हैं. इस कार में एडप्टिव हाई बीम एलईडी हेडलैम्प्स लगी हैं.

Image Source: toyotabharat.com

इस कार में डुअल टोन मशीन फिनिश ब्राइट एंड डार्क 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. प्रीमियम बॉडी कोटिंग के साथ ये कार आती है.

Image Source: toyotabharat.com

टोयोटा वेलफायर की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1.22 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.32 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: toyotabharat.com