आकाश अंबानी ने खरीदी करोड़ों की यह Rolls-Royce

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने अपने गैराज में एक नई कार शामिल की है

यह कार कोई और नहीं बल्कि Rolls-Royce Ghost है, जोकि काफी लग्जरी है

आकाश अंबानी की घोस्ट EWB दिखने में बेहद खूबसूरत, दमदार और आरामदायक है

Rolls-Royce EWB की कीमत की बात की जाए तो यह करीब 12 करोड़ रुपये है

यह रोल्स-रॉयस घोस्ट EWB एक वीआईपी नंबर के साथ रजिस्टर्ड है जो 9999 है

यह वीआईपी नंबर आकाश अंबानी का फेवरेट नंबर है और इसी नंबर का कार कलेक्शन है

रोल्स-रॉयस घोस्ट EWB में दमदार 6.75-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन मिलता है

रोल्स-रॉयस घोस्ट का यह पेट्रोल इंजन 563 बीएचपी की ताकत और 820 एनएम पीक टॉर्क बनाता है

कंपनी ने इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी जोड़ा है, जो ऑल-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है