अल्लू अर्जुन के पास रोल्स-रॉयस फैंटम है. इस कार की मुंबई में ऑन-रोड प्राइस 11.20 करोड़ रुपये है. देश के बाकी शहरों में इस कार की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.
Image Source: rolls-roycemotorcars.com
पुष्पा 2 के स्टार एक्टर के पास Audi A7 भी है. ऑडी की इस कार का केबिन लग्जरी फीचर्स से लैस है.
Image Source: audi.in
Range Rover Vogue भी अल्लू अर्जुन के कार कलेक्शन में शामिल है. इस लग्जरी कार की कीमत 2.84 करोड़ रुपये से शुरू होकर 5.89 करोड़ रुपये तक जाती है.
Image Source: landrover.in
एक्टर के कलेक्शन में BMW X6 भी शामिल है. ये हाई-परफॉर्मेंस एसयूवी अब भारतीय बाजार में शामिल नहीं है. इस कार की कीमत 1.24 करोड़ रुपये है.
Image Source: bmw.in
अल्लू अर्जुन के पास मर्सिडीज-बेंज GLS 350d भी है. ये कार केवल पांच सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. ये कार भी अब इंडियन मार्केट में नहीं बिक रही. इसकी लास्ट रिकॉर्डेड प्राइस 1.04 करोड़ रुपये है.