घर से निकलने से पहले जान लें ये बात, 2 दिन बंद रहेंगे ऑटो-टैक्सी टैक्सी-ऑटो की हड़ताल से दो दिनों तक दिल्ली की परिवहन व्यवस्था चरमरा सकती है दिल्ली-NCR के ऑटो, टैक्सी चालकों ने दो दिवसीय संयुक्त हड़ताल की घोषणा की है दो दिन की हड़ताल के चलते एक लाख ऑटो और चार लाख टैक्सियां प्रभावित होंगी संगठनों का आरोप है कि ऐप आधारित कैब सेवा से ऑटो-टैक्सी चालकों को नुकसान हो रहा है इनका कहना है कि कैब चालकों का ऐप कंपनियां शोषण कर रही हैं उनसे मोटा कमीशन वसूल रही है विरोध करने के लिए ऑटो चालक हड़ताल के दौरान जंतर-मंतर पर एक साथ इकठ्ठे होंगे हड़ताल से पहले ओला, उबर और रैपिडो जैसी कंपनियों के किराये में एकदम उछाल आया है एक शख्स को पहले 150 रुपये देने पड़ते थे, अब 300 तक किराया लिया जा रहा है हड़ताल की वजह से ऑटो, टैक्सी और एप आधारित कैब सेवा प्रभावित रहेगी