जब गोली चली, तब किस बुलेट प्रूफ कार में थे बाबा सिद्दीकी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: PTI

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजीत गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Image Source: PTI

बाबा सिद्दीकी पर जब हमला हुआ, तब वे बुलेट प्रूफ कार में सवार थे. ये कार रेंज रोवर गाड़ी थी.

Image Source: PTI/landrover.in

बाबा सिद्दीकी पर 9.9 mm की पिस्तौल से हमला किया गया. गाड़ी के बुलेट प्रूफ होने के बाद भी गोली गाड़ी के शीशे के पार निकल गई.

Image Source: PTI

लैंड रोवर रेंज रोवर कई सेफ्टी फीचर्स से लैस कार है. रेंज रोवर में 360-डिग्री शील्ड ऑफ प्रोटेक्शन भी लगा है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर 7.62 mm की हाई-पावर राइफल के वार को झेलने में भी सक्षम है. वहीं पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की गाड़ी पर 9.9 mm की पिस्तौल से हमला हुआ.

Image Source: PTI/landrover.in

लैंड रोवर का दावा है कि ये कार गाड़ी के नीचे एक साथ दो DM51 हैंड ग्रेनेड के विस्फोट को झेलते हुए भी आगे बढ़ सकती है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर को अपने मुताबिक कस्टमाइज भी कराया जा सकता है. अपनी सुविधा के अनुसार इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा जा सकता है.

Image Source: landrover.in

रेंज रोवर के कई वेरिएंट भारतीय बाजार में मौजूद हैं. रेंज रोवर की कीमत 2.36 करोड़ रुपये है.

Image Source: landrover.in

बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले की पुलिस जांच कर रही है. इसमें अब तक तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

Image Source: PTI