Bajaj की सबसे सस्ती बाइक की कीमत क्या है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: www.bajajauto.com

भारत में ज्यादातर लोग रोजाना के काम के लिए बाइक का ही इस्तेमाल करते हैं. लोग सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स पसंद करते हैं.

Image Source: www.bajajauto.com

बजाज की बाइक्स कम कीमत और बेहतर माइलेज की वजह से काफी पसंद की जाती हैं.

Image Source: www.bajajauto.com

बजाज की सबसे सस्ती बाइक प्लेटिना 100 है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 68,685 रुपये से शुरू है. इस बाइक में आपको शानदार 4 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं.

Image Source: www.bajajauto.com

बजाज प्लेटिना 100 में कंपनी ने 102 सीसी का इंजन दिया है. ये इंजन 7.9 PS की पावर के साथ 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Image Source: www.bajajauto.com

Bajaj Platina में लगे इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक में 70 kmpl का शानदार माइलेज मिल जाता है.

Image Source: www.bajajauto.com

बजाज की इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है. साथ ही इस बाइक का वजन करीब 117 किलोग्राम है.

Image Source: www.bajajauto.com

प्लेटिना 100 में डीआरएल, स्पीडोमीटर, फ्यूल गॉज, टैकोमीटर, एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 200 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल जाता है.

Image Source: www.bajajauto.com

रफ्तार की बात की जाए तो यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड से दौड़ सकती है.

Image Source: www.bajajauto.com

होंडा साइन , टीवीएस स्पोर्ट और हीरो स्पलेंडर प्लस जैसी बाइक्स इसकी राइवल मोटरसाइकिल हैं.

Image Source: www.bajajauto.com