Bajaj Freedom 125 कितना माइलेज देती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bajajauto.com

बजाज फ्रीडम 125 देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल है. ये मोटरसाइकिल जुलाई 2024 में लॉन्च की गई थी.

Image Source: bajajauto.com

ये सीएनजी मोटरसाइकिल पांच कलर वेरिएंट रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, इबोनी ब्लैक, प्यूटर ग्रे और कैरिबियन ब्लू में मार्केट में मौजूद है.

Image Source: bajajauto.com

फ्रीडम 125 में 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. इस बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा है.

Image Source: bajajauto.com

बाइक में लगे इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज की इस सीएनजी बाइक को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड में भी चलाया जा सकता है.

Image Source: bajajauto.com

CNG मोड में इस बाइक की टॉप-स्पीड 90.5 kmph और पेट्रोल मोड में 93.4 kmph है.

Image Source: bajajauto.com

बजाज की ये बाइक सीएनजी मोड में 200 किलोमीटर और पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

Image Source: bajajauto.com

मोटरसाइकिल की टोटल रेंज 330 किलोमीटर है. ये बाइक 91 kmpl का माइलेज देती है.

Image Source: bajajauto.com

दुनिया की इस पहली सीएनजी बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 89,997 रुपये से शुरू होकर 1,09,997 रुपये तक जाती है.

Image Source: bajajauto.com