दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज ऑटो ने बनाकर तैयार की. इस मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के साथ भारतीय ऑटोमेकर्स ने इतिहास रच दिया.
Image Source: bajajauto.com
बजाज फ्रीडम 125 देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल बनी.
Image Source: bajajauto.com
बजाज की इस सीएनजी बाइक को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड में भी चलाया जा सकता है, जिसके लिए इसमें 2 लीटर पेट्रोल भरवाने की कैपेसिटी भी है.
Image Source: bajajauto.com
बजाज की इस बाइक में 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
Image Source: bajajauto.com
बजाज फ्रीडम 125 में 2 किलोग्राम सीएनजी भरवाने की कैपेसिटी है. इससे ये बाइक एक बार में करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
Image Source: bajajauto.com
बजाज ऑटो की ये बाइक तीन वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इसका NG04 ड्रम वेरिएंट दो रंगों में आता है- एक इबोनी ब्लैक और दूसरा प्यूटर ग्रे. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 89,997 रुपये से शुरू है.
Image Source: bajajauto.com
फ्रीडम 125 का NG04 ड्रम एलईडी वेरिएंट पांच शेड में मार्केट में मौजूद है. इस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 95,002 रुपये से शुरू है.
Image Source: bajajauto.com
ये सीएनजी बाइक NG04 डिस्क एलईडी वेरिएंट में भी शामिल है. ये वेरिएंट भी पांच कलर ऑप्शन के साथ आता है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1,09,997 रुपये से शुरू होती है.
Image Source: bajajauto.com
बाइक में ब्लूटूथ केनक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल स्पीडोमीटर भी मिलता है, जिससे कॉलर आईडी के साथ ही मिसकॉल के बारे में भी पता चलता है.