एक बार टंकी फुल कराने पर कितना चलेगी Bajaj Platina? बजाज प्लेटिना 100 भारतीय बाजार में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल में से एक है. इस बाइक की कम कीमत के चलते इसे आम जनता भी खरीद सकती है. बजाज की इस बाइक में 4-स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है. इसके साथ में इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम लगा है. प्लेटिना में लगे इंजन से 7,500 rpm पर 5.8 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बजाज की इस बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन लगा है. इस मोटरसाइकिल में एक बार में 11 लीटर फ्यूल भरा जा सकता है. बजाज प्लेटिना 100 की माइलेज 72 kmpl है. एक बार टंकी फुल कराने पर इस बाइक को करीब 790 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. बजाज की इस बाइक के फ्रंट में 130 mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं और रियर में एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 110 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. प्लेटिना 100 में 1255 mm का व्हीलबेस दिया है और ये बाइक 200 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. इस बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट का फीचर शामिल है. इस मोटरसाइकिल को लोअर क्रेडल फ्रेम के साथ ट्यूबुलर सिंगल डाउन ट्यूब पर सेटअप किया गया है. बजाज प्लेटिना 100 की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 68,685 रुपये से शुरू होती है. देश के बाकी शहरों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.