भारत में बजाज पल्सर पॉपुलर बाइक में से एक है. इस मोटरसाइकिल की मार्केट में खूब डिमांड है.
Image Source: bajajauto.com
हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग भी बजाज की इस मोटरसाइकिल को काफी पसंद करते हैं.
Image Source: bajajauto.com
लेकिन भारत की तुलना में पाकिस्तान में पल्सर की कीमत काफी ज्यादा है. इस बाइक को खरीदने के लिए यहां की तुलना में करीब तीन गुना ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं.
Image Source: bajajauto.com
भारत में बजाज पल्सर 150 की कीमत 1,10,419 रुपये से शुरू है. वहीं पाकिस्तान में इस मोटरसाइकिल की कीमत 3,52,500 रुपये है.
Image Source: bajajauto.com
पल्सर 150 एक दमदार मोटरसाइकिल है. इस बाइक में 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BS-VI DTS i-इंजन लगा है.
Image Source: bajajauto.com
बाइक में लगे इस इंजन से 8,500 rpm पर 10.3 kW की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
Image Source: bajajauto.com
इस बाइक के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. पल्सर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर की है.
Image Source: bajajauto.com
बजाज पल्सर 150 एक लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. वहीं एक बार टंकी फुल कराने पर इस बाइक को करीब 700 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है.
Image Source: bajajauto.com
इस 150 cc बाइक में डिस्क ब्रेक लगे हैं. ये बाइक बेहतर स्ट्राइकिंग स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है.