Bajaj Pulsar NS400Z लॉन्च हो गई है इस बाइक में 373 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर लगी है साथ ही 6-स्पीड गियर बॉक्स भी जोड़ा गया है मोटरसाइकिल में राइड-बाय-वायर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है नई पल्सर में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं फ्रंट एंड पर सिंगल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट है जिसके दोनों तरफ दो लाइटनिंग बोल्ट के आकार की एलईडी DRLs हैं इस बाइक की कीमत 1.85 लाख रुपये है 5000 रुपये देकर इस बाइक की बुकिंग की जा सकती है अगले महीने से बजाज नई पल्सर को डिलीवर करना शुरू कर देगी