1 लाख रुपये में कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक आती हैं?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है

लोग नॉर्मल बाइक की जगह अपाचे-पल्सर जैसी बाइक्स को ज्यादा तवज्जो देने लगे हैं

पहली स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RTR 160 4V है, जिसकी कीमत 1.26 लाख है

अपाचे की इस बाइक में 16cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जोकि 17.4 bhp की पावर देता है

TVS Apache RTR 160 4V में सेगमेंट फर्स्ट रैम एयर कूलिंग की सुविधा मिलती है

दूसरा बेस्ट ऑप्शन बजाज पल्सर NS160 है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.24 लाख रुपये है

इस बाइक का सिंगल सिलेंडर इंजन 17bhp की पावर और 14.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है

तीसरे ऑप्शन की बात की जाए तो यह Yamaha FZ-S FI V4 है, जिसकी कीमत 1.28 लाख है

इस मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर डिस्क ब्रेक के साथ कई फीचर्स मिलते हैं