बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीतिक गलियारों में अक्सर ही छाए रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार के सीएम किस कार में घूमते हैं.
Image Source: PTI
नीतीश कुमार को अक्सर ही हुंडई की इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करते देखा गया है.
Image Source: PTI
बिहार के सीएम हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) से चलना पसंद करते हैं.
Image Source: ioniq5.hyundai.co.in
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इलेक्ट्रिक कारों का शौकीन कहा जा सकता है. जब टाटा ने बिहार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की, तब सीएम ने टाटा की ईवी को खरीदा. वहीं हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आने के बाद इस कंपनी की ईवी में सफर करने लगे.
Image Source: PTI
नीतीश कुमार बिहार में हुए मोटर एक्सपो में भी इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल की बात को बढ़ावा दे चुके हैं.
Image Source: PTI
हुंडई आयोनिक 5 एक शानदार और लग्जीरियस इलेक्ट्रिक कार है. इस गाड़ी में सनरूफ का फीचर भी दिया गया है.
Image Source: ioniq5.hyundai.co.in
हुंडई की लग्जीरियस कार आपके इलेक्ट्रिक सामानों को चार्ज करने के लिए भी अलग से कार में सॉकेट दिए गए हैं.
Image Source: ioniq5.hyundai.co.in
हुंडई आयोनिक 5 के लेटेस्ट मॉडल से सिंगल चार्जिंग में 631 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
Image Source: ioniq5.hyundai.co.in
मौजूदा समय में हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम प्राइस 46.05 लाख रुपये से शुरू है. अलग-अलग जगह के मुताबिक इस कार में अंतर देखने को मिल सकता है.