एक लाख रुपये की रेंज में आती हैं ये बाइक



भारतीय बाजार में ऐसी कई बाइक मौजूद हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से भी कम है.



इन बाइक्स की लिस्ट में हीरो और होंडा दोनों के मॉडल शामिल हैं.



वहीं बजाज और रिवोल्ट के मॉडल भी एक लाख रुपये की रेंज में आते हैं.



तो चलिए कि एक लाख रुपये की रेंज में आने वाली बाइक्स के नाम और उनकी कीमत के बारे में जानते हैं.



Hero Glamour की एक्स-शोरूम प्राइस 82,598 रुपये से शुरू है.



Bajaj Pulsar 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 92,883 रुपये से शुरू है.



Hero Splendor Plus की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.



Revolt RV1 हाल ही में लॉन्च हुई है. इस बाइक की कीमत 84,990 रुपये रखी गई है.



Honda Shine की एक्स-शोरूम प्राइस 80,250 रुपये से शुरू है.