आ गया BMW का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bmw-motorrad.in

बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. BMW CE 02 मार्केट में आ गया है.

Image Source: bmw-motorrad.in

बीएमडब्ल्यू के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत CE 04 की तुलना में काफी कम है. CE 02 करीब 10 लाख रुपये कम कीमत में आया है.

Image Source: bmw-motorrad.in

बीएमडब्ल्यू CE 04 देश का सबसे महंगा स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 14.50 लाख रुपये है.

Image Source: bmw-motorrad.in

बीएमडब्ल्यू के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 02 की कीमत 4.5 लाख रुपये रखी गई है, जो कि इसके पिछले स्कूटर की तुलना में कम है.

Image Source: bmw-motorrad.in

CE 04 से कम कीमत में आने के बावजूद ये टू-व्हीलर्स सेगमेंट में शामिल स्कूटरों की तुलना में काफी महंगा है.

Image Source: bmw-motorrad.in

बीएमडब्ल्यू के इस मॉडल को बाइक या स्कूटर दोनों में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि इसके लुक और फीचर्स दोनों वाहनों की तरह हैं.

Image Source: bmw-motorrad.in

बीएमडब्ल्यू CE 02 में 3.9 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगी है, जिससे 15 bhp की पावर मिलती है और 55 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: bmw-motorrad.in

देश के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 में लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिससे 42 hp की पावर मिलती है.

Image Source: bmw-motorrad.in

बीएमडब्ल्यू की बाइक्स भी भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम रेंज के साथ मार्केट में उतारा है.

Image Source: bmw-motorrad.in