भारत में मिलने वाले सबसे महंगे स्कूटर की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bmw-motorrad.in

भारतीय बाजार में कई तरह के स्कूटर मौजूद हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से भी कम है. वहीं एक स्कूटर ऐसा भी है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से भी ज्यादा है.

Image Source: bmw-motorrad.in

देश में मिलने वाला सबसे महंगा स्कूटर BMW CE 04 है. यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

Image Source: bmw-motorrad.in

बीएमडब्ल्यू CE 04 का डिजाइन मार्केट में मौजूद बाकी सभी स्कूटर से काफी अलग है. इस स्कूटर का डिजाइन इसे एक स्पेसशिप जैसा लुक देता है.

Image Source: bmw-motorrad.in

BMW के इस स्कूटर में 8.5kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जिससे स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 130 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

Image Source: bmw-motorrad.in

कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर केवल 2.6 सेकंड में ही 0 से 50 kmph की स्पीड कर पहुंच सकता है.

Image Source: bmw-motorrad.in

BMW CE 04 इतना मंहगा है की इस स्कूटर की कीमत में कई कारें खरीदी जा सकती हैं. बीएमडब्ल्यू के इस स्कूटर की कीमत 14.90 लाख रुपये है.

Image Source: bmw-motorrad.in

BMW के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6.9kW के बड़े चार्जर से 1 घंटा 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.

Image Source: bmw-motorrad.in

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए C-टाइप USB पोर्ट भी दिया गया है.

Image Source: bmw-motorrad.in

BMW CE 04 दो कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस स्कूटर में लाइट व्हाइट कलर और इंपीरियल ब्लू मैटेलिक कलर आता है.

Image Source: bmw-motorrad.in