BMW किस देश की कंपनी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bmw.com

BMW ग्रुप की शुरुआत 7 मार्च, साल 1916 में हुई थी. आज के समय में इस ग्रुप में चार गाड़ियों के ब्रांड शामिल हैं.

Image Source: bmw.com

BMW Group में बीएमडब्ल्यू और बीएमडब्ल्यू मोटोराड का नाम तो शामिल है.

Image Source: bmw.com

इसके साथ ही Rolls-Royce और Mini भी BMW Group से जुड़ी हुई है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

BMW जर्मनी की कंपनी है. कार्ल रैप और गुस्ताव ओटो ने इस कंपनी को शुरू किया था.

Image Source: bmw.com

बीएमडब्ल्यू का पूरा नाम Bayerische Motoren Werke है.

Image Source: bmw.com

आज के समय में भारतीय बाजार में BMW की कई गाड़ियां शामिल हैं और देश में इन गाड़ियों की डिमांड भी समय के साथ बढ़ी है.

Image Source: bmw.com

बीएमडब्ल्यू के बाइक और स्कूटर भी देश में काफी पॉपुलर हैं. इसी साल कंपनी ने सबसे महंगे स्कूटर CE 04 को मार्केट में उतारा था.

Image Source: bmw.com

बीएमडब्ल्यू के स्कूटर के साथ ही हेलमेट और बाकी एसेसरीज भी भारतीय बाजार में मिल रही हैं.

Image Source: bmw.com

बीएमडब्ल्यू के प्रोडक्ट आज दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच चुके हैं.

Image Source: bmw.com