घर पर व्हाइट और ऑफिस में कैसे ब्लैक दिखेगी BMW? दुनिया में एक ऐसी कार लाने की तैयारी हो रही है, जो पलक झपकते ही अपना रंग बदल लेगी. BMW iX Flow इसी तरह की कार है, जिसका रंग केवल एक क्लिक से ही बदल जाता है. बीएमडब्ल्यू एक ऐसी ही कार बनाने की प्लानिंग कर रही है, जिस पर E Ink की कोटिंग की जाएगी. इस ई-इंक को कई मिलियन माइक्रो कैप्सूल्स से बनाया गया है. इस कैप्सूल का डायमीटर इंसान के बाल के बराबर होता है. बीएमडब्ल्यू की ये कार फुली इलेक्ट्रिक होगी, जिससे इसमें इलेक्ट्रिक फील्ड के जेनरेट होने से गाड़ी का रंग बदल जाएगा. लोग अपने मूड के मुताबिक, कार को ब्लैक या व्हाइट रंग जे सकते हैं. इसके साथ ही ये कार घ्रे शेड में भी आ सकती है. थर्मल एनर्जी के एब्सोर्बशन और सूरज की रोशनी के रिफ्लेक्शन से BMW की इस कार का लाइट औक डार्क कलर देखने को मिलता है. BMW ने इस कार को बनाने के बारे में अभी केवल ऐलान किया है. कंपनी ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू नहीं की है. बीएमडब्ल्यू की ये कार आपके मूड के मुताबिक रंग बदलने में माहिर होगी.