भारत में BMW की सबसे महंगी कार कौन सी है और क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: bmw.in

भारत में बीएमडब्ल्यू की गाड़ियां काफी पॉपुलर हैं.ये कार कई लग्जरी फीचर्स के साथ आती हैं.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों की कीमत लाखों से करोड़ों रुपये तक जाती है. भारत में इस ब्रांड कारों की कीमत 43.90 लाख से शुरू होती है.

Image Source: bmw.in

देश में बीएमडब्ल्यू की सबसे महंगी कार BMW XM है. इस लग्जरी कार की कीमत 2.60 करोड़ रुपये है.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू एक्सएम में हाईब्रिड सिस्टम के साथ 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है.

Image Source: bmw.in

BMW XM के डैशबोर्ड में 14.9-इंच की घुमावदार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू XM में 12.3-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हेड्स-अप डिस्प्ले भी साथ में मिलती है.

Image Source: bmw.in

BMW XM की माइलेज की बात की जाए तो ये कार एक लीटर पेट्रोल में 61.9 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू की ये लग्जरी कार मैक्सिमम 249 से 290 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

Image Source: bmw.in

बीएमडब्ल्यू के लाइनअप में सबसे लेटेस्ट मॉडल M4 CS है जिसकी कीमत 1.89 करोड़ रुपये है.

Image Source: bmw.in