आयुष्मान खुराना ने खरीदी करोड़ों की यह कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना को लग्जरी कारों का बेहद शौक है.

हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने कार कलेक्शन में नई कार जोड़ी है.

यह कार टोयोटा वेलफायर एमपीवी है, जोकि काफी आरामदायक कार है.

टोयोटा वेलफायर एमपीवी के एग्जीक्यूटिव लॉन्ज की कीमत 1.64 करोड़ रुपये है.

काले रंग की यह एमपीवी ज्यादा आकर्षक न होकर बॉक्सी डिजाइन पर बनाई गई है.

वेलफायर को आरामदायक यात्रा के हिसाब से बनाया गया है, जिसमें कई फीचर्स मिलते हैं.

टोयोटा वेलफायर का डैशबोर्ड हाइटेक फीचर्स से लोडेड है और ADAS भी दिया गया है.

वेलफायर का केबिन बेहद ही हाइटेक है, जिससे इसकी पूरी कीमत वसूल हो जाती है.

भले ही कार बाहर से दिखने में डिब्बे जैसे आकार की हो, लेकिन अंदर से बेहद आरामदायक है.