कितनी महंगी है ऋतिक रोशन की रोल्स-रॉयस? रोल्स-रॉयस दुनिया का सबसे लग्जरी कार ब्रांड है, जिसकी कारें बेहद महंगी हैं भारत में बॉलीवुड हस्तियों से लेकर बिजनेसमैन तक कई लोगों के पास यह कार है बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के कार कलेक्शन में भी रोल्स-रॉयस कार है यह रोल्स-रॉयस Ghost Series II है, जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है ऋतिक रोशन ने इस कार को अपने 42वें जन्मदिन पर खुद को गिफ्ट किया था रोल्स-रॉयस की इस कार में 6.6 लीटर का ट्विन-टर्बो v12 पेट्रोल इंजन मिलता है यह इतनी पावरफुल है कि सिर्फ 4.9 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है ऋतिक रोशन के पास Porsche Cayenne Turbo भी है जो 1.93 करोड़ की है Porsche Cayenne Turbo की टॉप स्पीड 274 किलोमीटर प्रति घंटा है