किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं है संजय कपूर की यह कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर संजय कपूर के पास कारों का बड़ा कलेक्शन है

संजय कपूर ने अब टोयोटा वेलफायर खरीदी है, जोकि काफी आरामदायक कार है

टोयोटा वेलफायर की कार का केबिन सड़क पर चलते 5-स्टार होटल से कम नहीं है

टोयोटा वेलफायर एमपीवी के VIP एग्जीक्यूटिव लॉन्ज की कीमत करीब 1.5 करोड़ है

वेलफायर का डैशबोर्ड हाइटेक फीचर्स से लोडेड है और 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं

टोयोटा वेलफायर में 6 एयरबैग्स, ADAS समेत कई दूसरे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं

वेलफायर में पावरट्रेन के तौर पर 2.5 लीटर का दमदार पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया गया है

काले रंग की इस एमपीवी का एक्सटीरियर बॉक्सी डिजाइन पर बनाया गया है

वेलफायर को काफी आरामदायक यात्रा के हिसाब से बनाया गया है, जिसमें सोफे जैसी सीट्स हैं