विवेक ओबेरॉय ने खरीदी इतने करोड़ की Rolls-Royce

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रोल्स-रॉयस की कारें दुनियाभर में पसंद की जाती हैं. इनकी कीमत बेहद ज्यादा होती है

कई बॉलीवुड एक्टर्स ऐसे हैं, जिनके पास रोल्स-रॉयस की कार पहले ही मौजूद है

अब बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक नई रोल्स-रॉयस कलिनन LWB खरीदी है

विवेक ओबेरॉय ने सिल्वर ग्रे रोल्स-रॉयस खरीदी है, जिसकी कीमत 12.25 करोड़ रुपये है

एक्टर ने इस कार को दुबई में खरीदा है, जिसकी डिलीवरी रॉल्स-रॉयस डीलर ने यहां की

रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज 2 नए LED डीआरएल और हेडलाइट्स के साथ आती है

रोल्स-रॉयस कलिनन LWB का केबिन बेहद शानदार है, जिसे देखते ही आप दीवाने हो जाएंगे

विवेक ओबेरॉय के पास कई लग्जरी कारें है, जिनमें लैंबॉर्गिनी गैलार्डो, क्रिसलर, मर्सिडीज शामिल हैं

रोल्स रॉयस कलिनन के साथ 6.75-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन दिया गया है जो बेहद दमदार है