गौहर खान की नई मर्सिडीज की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में नई मर्सिडीज खरीदकर अपने कार कलेक्शन को बढ़ाया है

गौहर ने मर्सिडीज-बेंज E-Class लग्जरी सेडान खरीदी है, जोकि पिछले साल ही सेल के लिए आई है

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स E 200, E 200d और E 450 में मौजूद हैं

गौहर खान ने इस कार को पोलर व्हाइट पेंट स्कीम में खरीदा है, हालांकि वेरिएंट की जानकारी नहीं है

मर्सिडीज के इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 78 लाख 50 हजार रुपये से शुरू होती है

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास LWB में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 194 bhp की पावर देता है

इस गाड़ी में 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल है, जिससे 400 Nm का टॉर्क मिलता है

गाड़ियों में मिलने वाले इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जुड़ा मिलता है

मर्सिडीज की इस कार के टॉप-स्पेक वेरिएंट E 450 में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है