माधुरी दीक्षित ने खरीदी इतने करोड़ की Ferrari बॉलीवुज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने के पास शानदार कार कलेक्शन है. अब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने कार कलेक्शन में एक और कार शामिल कर ली है. यह नई कार Ferrari 296 GTS सुपरकार है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है. Ferrari 296 GTS सुपरकार को माधुरी दीक्षित और उनके पति ने लाल कलर में चुना है. Ferrari 296 GTS सुपरकार में ओपन रूफ फीचर मिलता है, जिसकी स्पीड काफी ज्यादा है. फेरारी की इस कार को 45 किमी. प्रति घंटा तक की स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फेरारी कार में आपको 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन मिलता है, जिसकी पावर 655bhp है. Ferrari 296 GTS सिर्फ 2.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. माधुरी दीक्षित न केवल अदाकारी बल्कि लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं.