सिर्फ 333 रुपये में बुक कर सकते हैं ये Scooter

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: briskev.com

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है. इस डिमांड के साथ ही कई नए ईवी लॉन्च हो रहे हैं.

Image Source: briskev.com

तेलंगाना बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी BRISK ने नया व्हीकल मार्केट में लॉन्च किया है. इस स्कूटर के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है.

Image Source: briskev.com

Brisk Origin को 1.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में लाया गया है. इस स्कूटर को बुक केवल 333 रुपये में किया जा सकता है.

Image Source: briskev.com

इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में 4.5 kWh का बैटरी पैक लगा है, जिससे ये ईवी सिंगल चार्जिंग में 200 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करता है.

Image Source: briskev.com

इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में लगी मोटर से 4.42 bhp से लेकर 8.7 bhp तक की पावर मिलती है और 160 Nm का टॉर्क भी मिलता है.

Image Source: briskev.com

Brisk Origin छह कलर वेरिएंट्स में लाया गया है. इस स्कूटर में रेड, ग्रे, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर भी शामिल है.

Image Source: briskev.com

Brisk का ये स्कूटर 94 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकता है. इस ईवी में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है.

Image Source: briskev.com

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नेविगेशन का फीचर भी दिया गया है, जिससे स्क्रीन पर वे-ट्रैकिंग भी की जा सकती है.

Image Source: briskev.com

Brisk Origin में पैरों को रखने के लिए प्रॉपर स्पेस भी मिलता है. इस स्कूटर में बैटरी की तीन साल या 30 हजार किलोमीटर तक की चलने की वारंटी मिलती है.

Image Source: briskev.com