500 रोल्स रॉयस का मालिक है ये शख्स



इस शख्स का नाम हसनल बोल्कियाह है जोकि ब्रुनेई के सुल्तान हैं



ब्रुनेई के इस सुल्तान के पास लगभग 7,000 वाहनों का बेड़ा है



बोल्कियाह के पास सैकड़ों गाड़ियां हैं और खुद का बोइंग 747 प्लेन है



सुल्तान के पास जो प्राइवेट जेट है, उस पर सोने का पानी चढ़ाया गया है.



हसनल बोल्कियाह के घर का नाम नुरुल ईमान पैलेस है



सुल्तान के कलेक्शन में 500 रोल्स रॉयस कारें भी हैं



इनके पास 103 करोड़ की गोल्ड-कोटेड रोल्स रॉयस भी है



हसनल बोल्कियाह के पास दो सिकोरस्की हेलीकॉप्टर भी हैं.



किसी भी जगह जाने के लिए वो इसका इस्तेमाल करते हैं