रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 लोगों की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक में से एक है. इस बाइक की शुरुआत साल 1932 से हुई थी.
इस बाइक को साल 1932 में रॉयल एनफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर Frank Walker Smith ने बनाकर तैयार किया था.
देश को आजादी मिलने के बाद साल 1955 में भारतीय सेना के लिए बुलेट 350 को चुना गया था. भारत सरकार ने 800 मोटरसाइकिल सेना को सौंपी.
भारतीय सेना में बुलेट 350 के शामिल होने से ही ये बाइक पूरे देश में छा गई. तब से अब तक नौ दशकों से ये बाइक लोगों के दिलों पर राज कर रही है.
भारतीय बाजार में अब के समय में मौजूद बुलेट 350 आठ कलर ऑप्शन्स के साथ मिल रही है.
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 349 cc सिंगल सिलेंडर-SOHC फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है. इस इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
बुलेट 350 में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की दी गई है. ये बाइक 37 kmpl का माइलेज देती है.
रॉयल एनफील्ड की बुलेट सीरीज दुनिया की सबसे लंबे समय से चल रही मोटरसाइकिल बन गई है. कंपनी हमेशा से ही इस बाइक में नया अपडेट लेकर आती रही है.
बुलेट 350 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,73,562 रुपये से शुरू है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2,15,801 रुपये तक जाती है.