कार को बुलेटप्रूफ बनाने के लिए किसकी लेनी होगी परमिशन? बुलेटप्रूफ बनने के बाद आपकी कार इतनी मजबूत हो जाती है कि कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता किसी भी नॉर्मल कार को बुलेटप्रूफ में बदलने के लिए गाड़ी के ओरिजनल स्ट्रक्चर को ही बदल दिया जाता है कार को ठोस बनाने के साथ ही विंडो ग्लास और इंटीरियर वायरिंग भी बदल दी जाती है इसे बदलने के पीछे यही वजह होती है ताकि गोलियां भी लगें तो इसका असर गाड़ी में मौजूद लोगों पर ना पड़े कार के दरवाजों को मजबूत मेटल से तैयार किया जाता है और साथ ही एडवांस्ड ग्लास लगाए जाते हैं कार में सामान्य टायरों को बदल दिया जाता है ताकि पंक्चर होने के बाद इसे आसानी से चलाया जा सके गाड़ी को बुलेटप्रूफ बनाना है आपको जिलाधिकारी, एसपी पुलिस और होम मिनिस्ट्री से इजाजत लेनी होगी अगर किसी लग्जरी गाड़ी को बुलेटप्रूफ बनाना है तो आपको 1 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं भारत के प्रधानमंत्री की कार भी बुलेटप्रूफ है जोकि दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है