कार चलाने का शौक कई लोगों को होता है

लेकिन, कार चलाने के साथ ही कई बातों का ख्याल रखना भी जरूरी है

कार के फ्यूल टैंक पर नजर रखनी चाहिए

गाड़ी को सिरका और पानी को मिलाकर साफ करने से कार अच्छे से साफ होगी

कार में सुविधा के लिए अपने साथ एक टॉर्च भी रखनी चाहिए

हेडलाइट को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग करना चाहिए

गाड़ी के टायर प्रेशर को भी समय-समय पर चेक करना चाहिए

फोम ब्रश से एयर वेंट्स को साफ करना चाहिए

ओलिव ऑयल से गाड़ी की सीट को क्लीन किया जा सकता है

गाड़ी के Fluid लेवल को भी रेगुलर टाइम पर चेक करना चाहिए