कार खरीदने के बाद उसका ख्याल रखना जरूरी है

साथ ही कार की साफ-सफाई करते रहना भी जरूरी है

कार की सफाई के लिए सिरका (vinegar) का प्रयोग किया जा सकता है

विंडशील्ड को साफ करने के लिए आधा पानी और आधा सिरका लें

इससे विंडशील्ड को बेहतर क्लीन किया जा सकेगा

स्पॉट लैस ग्लास और मिरर के लिए विनेगर में पानी न मिलाएं

सीधे विनेगर से सफाई करने से फिंगर प्रिंट और स्टीकर्स के निशान को हटा सकेंगे

कार में दुर्गंध आने पर रातभर एक कटोरी में सिरका भर कर रख दें

सिरका पूरी दुर्गंध को अपने अंदर ले लेगा

कार ड्राइविंग से पहले सिरके की कटोरी को बाहर निकाल दें