कार चलाते समय की ये भूल तो जब्त हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस



हर साल सैकड़ों लोग सड़क हादसों में अपनी जान खो देते हैं



ऐसे में यातायात के सभी नियमों का सही ढंग से पालन करना चाहिए



नियमों के अनुसार, स्कूल और अस्पताल की सड़क पर वाहन की स्पीड स्लो रखें



इसके पीछे की वजह यही है ताकि किसी तरह का कोई हादसा ना हो



सड़क पर वाहन चलाते वक्त किसी भी तरह से फोन का इस्तेमाल करना गलत है



वाहन चालक अपनी गाड़ी को जेब्रा क्रॉसिंग के आगे नहीं लेकर जा सकते हैं



उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ ट्रैफिक पुलिस आपका DL जब्त कर सकती है



सड़क पर वाहन के अंदर तेज आवाज में गाने चलाना भी नियमों के उल्लंघन में ही आता है



सड़क पर तेज आवाज में म्यूजिक की वजह से अन्य वाहन चालकों का ध्यान भटक सकता है