कार ड्राइविंग के समय को लोगों का ध्यान फ्यूल पर भी रहता है इसके लिए कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी है ट्रैफिक के दौरान गाड़ी को बंद कर दें एक खड़ी गाड़ी AC चलाने के साथ 1 घंटे में आधा लीटर फ्यूल खर्च करेगी गाड़ी के टायर का प्रेशर मौसम के मुताबिक मेंटेन रखें गाड़ी में जरूरत से ज्यादा सामान लोड करने से बचें गाड़ी में करीब 46 किलोग्राम वजन माइलेज को 1 फीसदी कम कर सकता है गाड़ी के पैडल पर अधिक जोर न दें माइलेज में सुधार के लिए क्रूज कंट्रोल का प्रयोग करें लेकिन, पहाड़ी इलाकों में क्रूज कंट्रोल के प्रयोग से बचना चाहिए