कार में ये वॉर्निंग लाइट्स जलने पर हो जाएं अलर्ट कभी-कभार ऐसा होता है कि लोग कार खरीदने के बाद उसकी मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दे पाते हैं कंपनियां अब कारों में कई ऐसे फीचर्स देती हैं, जिससे कार की कंडीशन पर नजर रखी जा सकती है कार के डैशबोर्ड और स्पीडोमीटर बॉक्स में कई वॉर्निंग लाइट्स दी जाती हैं, जोकि तकनीकी खराबी आने से पहले ही अलर्ट कर देती हैं पहली वॉर्निंग लाइन इंजन से जुड़ी होती है, जिसके जलने के बाद आप समझ जाइए कि इंजन में कुछ गड़बड़ी है यह सर्विस रिमाइंडर लाइट है, जोकि लापरवाही के चलते सर्विसिंग न कराने पर जलने लग जाती है ऑयल प्रेशर वॉर्निंग लाइट, उस दौरान जलती है जब इंजन में ऑयल कम हो जाता है अगर कार के एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ गड़बड़ी हो तो ये वॉर्निंग लाइट जल जाएगी अगर आकी कार के एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ गड़बड़ी हो तो ये वॉर्निंग लाइट जल जाएगी ऑटोमैटिक शिफ्ट लॉक वॉर्निंग लाइट तब जलती है कार में न्यूट्रल से गियर शिफ्ट करते वक्त ब्रेक न दबाया जाए