कार पर काले शीशे लगाने पर कितने का चालान कटता है? बहुत से लोग शौक-शौक में कार पर ब्लैक फिल्म लगवा लेते हैं क्या आपको पता है कि गाड़ी पर काले शीशे लगवाना यातायात के नियमों का उल्लंघन है कार के शीशों पर जीरो विजिबिलिटी ब्लैक फिल्म लगाने पर चालान का प्रावधान है मोटर वाहन अधिनियम 1989 के तहत ऐसा करने पर दस हजार तक के जुर्माने का प्रावधान है सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और पुलिस आयुक्तों को निर्देश जारी किया था कार की खिड़कियों के ग्लास पर लगी ब्लैक फिल्मों को हटाने और कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे सुप्रीम कोर्ट के के अनुसार, विजिबिलिटी कम से कम 70 फीसदी और विंडो के लिए 50 फीसदी होनी चाहिए अगर विजिबिलिटी निर्धारित सीमा से कम होती है या इसे कम किया जाता है, तो ये नियमों के खिलाफ है बार-बार काले शीशे लगाने पर जेल हो सकती है और ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है