भारत की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: freepik.com

ऑटोमेटिक कारों की बढ़ती मांग ने भारतीय बाजार में कई नए और किफायती ev ऑप्शन्स पेश किए हैं.

Image Source: freepik.com

अगर आप कम बजट में एक ऑटोमेटिक कार की तलाश में हैं, तो कई कंपनियां किफायती मॉडल्स लेकर आई हैं, जिसमें आपको बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं.

Image Source: freepik.com

भारत की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार MG Comet EV है. ये एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार है, जो शहरों में प्रदूषण कम करने में मदद कर रही है.

Image Source: mgmotor.co.in

Comet EV का बॉक्सी और अनोखा डिजाइन इसे सड़कों पर अलग पहचान दिलाता है.

Image Source: mgmotor.co.in

इस गाड़ी के केबिन में दो 10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन और ग्लॉसी ट्रिम है, जो इसे प्रीमियम और एक नया लुक देते हैं.

Image Source: mgmotor.co.in

एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में Permanent Magnet Synchronous मोटर लगी है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 230 किलोमीटर की रेंज देती है.

Image Source: mgmotor.co.in

इस ईवी को 3.3 kW की बैटरी के साथ 0 से 80 फीसदी तक 5.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.

Image Source: mgmotor.co.in

MG Comet EV की कीमत 7.44 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी कीमत 10.16 लाख रुपये तक जाती है.

Image Source: mgmotor.co.in

इसकी बैटरी को IP67 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहती है और इस कार में 8 साल/1.2 लाख km की वारंटी भी दी गई है.

Image Source: mgmotor.co.in