ये है भारत की सबसे सस्ती सनरूफ कार



इस कार का नाम टाटा अल्ट्रोज है जोकि 9.4 लाख रुपये से शुरू होती है



टाटा की इस कार का लुक बेहद ही स्टाइलिश और प्रीमियम है



कार में डुअल टोन डैशबोर्ड और सॉफ्ट टच मैटेरियल मिलते हैं जो इसे प्रीमियम फील देते हैं



टाटा अल्ट्रोज़ में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नेविगेशन के लिए दिया गया है



इस गाड़ी में डुअल एयरबैग्स, ABS EBD के साथ, रियर कैमरा भी दिया गया है



इसी के साथ टाटा अल्ट्रोज में आपको रिवर्स पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं



टाटा की यह गाड़ी बहुत ही आरामदायक और हवादार सीटें प्रदान करती हैं



यह गाड़ी किसी भी रोड कंडीशंस पर आसानी से चलाई जा सकती है



इस गाड़ी में अलग अलग ड्राइविंग कंडीशन्स के लिए काफी ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं