पाकिस्तान में सबसे सस्ती कार की कीमत कितनी है? भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गाड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. पाकिस्तान में भारत की सबसे सस्ती कार की कीमत भी काफी ज्यादा है. भारत में सबसे सस्ती कार मारुति की ऑल्टो K10 है. इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है. अगर ऑल्टो के 10 के टॉप वेरिएंट को भी खरीदेंगे, तो ये कार आपको 5.96 लाख रुपये में मिल जाएगी. वहीं पाकिस्तान में सुजुकी ऑल्टो की कीमत 23 लाख रुपये से शुरू है. पाकिस्तान में ऑल्टो के VX वेरिएंट की कीमत 23.31 लाख रुपये और VXR वेरिएंट की प्राइस 27.07 लाख रुपये है. सुजुकी ऑल्टो के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत पाकिस्तान में 30 लाख के पार है. इसके VXL-AGS वेरिएंट की प्राइस 30.45 लाख रुपये है. सुजुकी की गाड़ियां भारत और पाकिस्तान दोनों ही जगह सबसे सस्ती हैं. लेकिन दोनों देशों में इन कार की कीमत में काफी अंतर देखने को मिल जाता है. भारत में जहां सुजुकी ऑल्टो की कीमत चार लाख रुपये से भी कम है, वहां पाकिस्तान में ये कार 23 लाख रुपये में मिल रही है.