पाकिस्तान में सबसे सस्ती कार की कीमत कितनी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: suzukipakistan.com

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गाड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

Image Source: suzukipakistan.com

पाकिस्तान में भारत की सबसे सस्ती कार की कीमत भी काफी ज्यादा है.

Image Source: suzukipakistan.com

भारत में सबसे सस्ती कार मारुति की ऑल्टो K10 है. इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: marutisuzuki.com

अगर ऑल्टो के 10 के टॉप वेरिएंट को भी खरीदेंगे, तो ये कार आपको 5.96 लाख रुपये में मिल जाएगी.

Image Source: marutisuzuki.com

वहीं पाकिस्तान में सुजुकी ऑल्टो की कीमत 23 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: suzukipakistan.com

पाकिस्तान में ऑल्टो के VX वेरिएंट की कीमत 23.31 लाख रुपये और VXR वेरिएंट की प्राइस 27.07 लाख रुपये है.

Image Source: suzukipakistan.com

सुजुकी ऑल्टो के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत पाकिस्तान में 30 लाख के पार है. इसके VXL-AGS वेरिएंट की प्राइस 30.45 लाख रुपये है.

Image Source: suzukipakistan.com

सुजुकी की गाड़ियां भारत और पाकिस्तान दोनों ही जगह सबसे सस्ती हैं. लेकिन दोनों देशों में इन कार की कीमत में काफी अंतर देखने को मिल जाता है.

Image Source: marutisuzuki.com

भारत में जहां सुजुकी ऑल्टो की कीमत चार लाख रुपये से भी कम है, वहां पाकिस्तान में ये कार 23 लाख रुपये में मिल रही है.

Image Source: marutisuzuki.com