भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कारें कौन सी हैं?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: nissan.in

आज के समय में देश में कारों के कई ब्रांड शामिल हैं. इस लिस्ट में टाटा से लेकर मारुति और निसान से लेकर रेनॉ का नाम शामिल है.

Image Source: renault.co.in

देश में सस्ती से लेकर महंगी कारें भी मिलती हैं. लेकिन आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत काफी कम है.

Image Source: cars.tatamotors.com

भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 है. इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: marutisuzuki.com

मारुति ऑल्टो एक 5-सीटर कार है. इस कार में 214 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Image Source: marutisuzuki.com

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट 4 अक्टूबर को लॉन्च हुई है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है.

Image Source: nissan.in

टाटा पंच को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. टाटा की इस कार की कीमत 6,12,900 रुपये से शुरू है.

Image Source: cars.tatamotors.com

सिट्रोन सी3 भी एक सस्ती कार है. इस कार की कीमत 6.16 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: citroen.in

सिट्रोन सी3 पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये कार 18.3 kmpl का माइलेज देती है.

Image Source: citroen.in

रेनॉ क्विड की की एक्स-शोरूम प्राइस 4.69 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसकी AMT रेंज की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: renault.co.in