कार की कीमत पर खरीद सकते हैं ये हेलीकॉप्टर



अलग-अलग कंपनियों के हेलीकॉप्टर की कीमत भी अलग-अलग होती है



कीमत आमतौर पर हेलीकॉप्टर के साइज और फीचर्स पर डिपेंड करती है



एक हेलीकॉप्टर मॉस्किटो अल्ट्रालाइट सिंगल सीटर में आता है



मॉस्किटो अल्ट्रालाइट सिंगल सीटर की कीमत 38 लाख रुपये है



इसके अलावा 2-सीटर किट बिल्ड हेलीकॉप्टर का रेट 58 लाख रुपये है



भारत में मर्सिडिज-बेंज कारों की कीमत 46.05 लाख रुपये से शुरू होती है



इसके साथ ही 4 सीटर हेलीकॉप्टर का शुरुआती रेट 3.6 करोड़ रुपये है



एयरबस के मॉडल्स में H125, H135, H145, H160 शामिल हैं



अलग-अलग मॉडल के हिसाब से इनके रेट भी अलग-अलग हैं