भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती Rolls-Royce कौन सी है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस कारों के कई मॉडल शामिल हैं. देश में इन लग्जरी कारों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस के मॉडल में फैंटम से लेकर कलिनन तक शामिल हैं. इन दोनों कार की कीमत 10 करोड़ रुपये के पार है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में इससे कम कीमत वाली रोल्स-रॉयस भी शामिल है. वहीं सबसे महंगी रोल्स-रॉयस 12.25 करोड़ रुपये में मिल रही है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती रोल्स-रॉयस घोस्ट (Rolls-Royce Ghost) है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस घोस्ट की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होकर 7.95 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस कलिनन हाल ही में भारतीय बाजार में पेश की गई है. इस कार की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

कलिनन की लॉन्चिंग से पहले रोल्स-रॉयस फैंटम सबसे महंगी कार थी. फैंटम की भारत में कीमत 8.99 करोड़ रुपये से 10.48 करोड़ रुपये के बीच है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस के इस समय चार मॉडल शामिल हैं. इस ब्रांड की एक और कार स्पेक्ट्रे 7.5 करोड़ रुपये में मार्केट में मौजूद है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस की कारें लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं. इन गाड़ियों का लुक लोगों को आकर्षित करता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com