चीन या भारत, कहां सस्ती मिलती है Range Rover?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

रेंज रोवर की डिमांड देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी है. दुनियाभर में इस कार के चाहने वाले बहुत हैं

रेंज रोवर Autobiography LWB की भारत में औसतन एक्स-शोरूम प्राइस 3.16 करोड़ रुपये है.

चीन की बात करें तो वहां Range Rover Autobiography LWB की कीमत काफी कम है

चीन में रेंज रोवर के हाईब्रिड P550e ऑटोबायोग्राफी मॉडल की कीमत 1.18 करोड़ रुपये के करीब है.

इस तरह भारत और चीन में रेंज रोवर की कीमत में करीब दो करोड़ रुपये का अंतर है

रेंज रोवर कार 3.0-लीटर का टर्बो इन-लाइन 6-प्लग-इन हाईब्रिड इंजन लगा है.

Range Rover Autobiography LWB का इंजन 5,500 rpm पर 542 hp की पावर जनरेट करता है

रेंज रोवर 6.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 234 kmph है