उछलकर गड्ढे पार करेगी चीन की यह कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

अक्सर सड़कों पर गड्ढे आ जाने के बाद आप परेशान हो जाते होंगे

चीन ने ऐसी इलेक्ट्रिक सुपरकार बनाई है, जो गड्ढों को उड़कर पार करेगी

अगर सड़क पर कीलें (नेल्स) भी बिछी हों, तो भी यह कार पार कर सकेगी

ऑटो कंपनी BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में शोकेस किया है

यह कार BYD Yangwang U9 है, जो पॉटहोल को जंप कर सकती है

बीवाईडी की यह कार हाई-स्पीड में भी 6 मीटर लंबी छलांग लगा सकती है

BYD की यह कार 1 टन से ज्यादा के फोर्स के साथ हवा में रह सकती है

BYD Yangwang U9 को e4 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है

इस कार में कंपनी की ओर से 4 अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है