चीन में अचानक क्यों 'प्रेग्नेंट' हो रही कारें? चीन अपने अजीब कारनामों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है इन दिनों हीट वेव के चलते चीन में कारें फूलती जा रही हैं कार के ऊपर लगी प्रोटेक्टिव पेंट पिघलकर अपनी सतह से अलग हो गई कार के बोनट, साइड और पीछे की डिक्की पर गुब्बारे जैसी आकृति उभर आई है इन कारों को देखकर लोग चौंक गए हैं और प्रेग्नेंट कार कहकर पुकार रहे हैं तोंद निकली इन गाडियों की तस्वीरों को देखकर लोग खूब मजा ले रहे हैं यह कुछ ऐसा नजारा है जो इससे पहले दुनिया ने नहीं देखा था चीन के कई इलाकों में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है और लू चल रही है इसकी मार ना सिर्फ इंसान और जानवर बल्कि गाड़ियों पर भी पड़ रही है