चीन की सबसे महंगी कार की क्या है कीमत? चीन ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. चीन की गाड़ियां पूरी दुनिया में बिक रही हैं. चीन की कार निर्माता कंपनी BYD और FAW ग्रुप की गाड़ियां काफी पॉपुलर हैं. चीन की सबसे महंगी कार Hongqi L5 है. इस कार की चीन में कीमत पांच मिलियन युआन के करीब है. भारतीय करेंसी में Hongqi L5 की कीमत 6 करोड़ रुपये के करीब हो जाती है. लेकिन अगर ये कार भारत आए, तो कई टैक्स के साथ इस कार की कीमत बढ़ जाती है. The Straits Times की रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया के राजा ने चीन की इस सबसे महंगी कार को खरीदा है. चीन के Hongqi ब्रांड की गाड़ियों में सेडान, एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार के कई मॉडल शामिल हैं. Hongqi की सेडान में H9, Ousado, H7 और H5 का नाम है. वहीं इस ब्रांड की SUV के तीन मॉडल हैं, जिनमें HS3, HS5 और HS7 का नाम शामिल है. इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी Hongqi की गाड़ियां मौजूद हैं. इलेक्ट्रिक कारों में E-HS9,E-QM5, E-H7 और E-HS7 का नाम है.