चीन में कई ऐसी बेहतरीन कारें हैं, जोकि भारत में नहीं बिकती हैं. आबादी लगभग बराबर होने के बावजूद चीन में कारों की संख्या ज्यादा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की सड़कों पर 25 करोड़ से ज्यादा कारें चलती हैं तो वहीं, भारत में 3 करोड़ से ज्यादा कारें हैं.
निसान सिल्फी इलेक्ट्रिक कार की चीन में सबसे ज्यादा बिक्री होती है. भारतीय करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत 18 लाख रुपये है.
वुलिंग होंगुआंग मिनी ईवी चीन में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस मिनी ईवी की कीमत करीब 4 लाख भारतीय रुपये है
Tesla Model Y है चीन की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसकी कीमत करीब 47 लाख भारतीय रुपये है.
चौथी कार का नाम फॉक्सवैगन लाविदा है, जिसकी कीमत करीब 9 लाख भारतीय रुपये से लेकर 14 लाख रुपये के बीच में है.
पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार जीडब्ल्यूएम हैवेल 6 एसयूवी है. इस कार की कीमत करीब 14 लाख रुपये से शुरू होती है.
चीन में लोगों की पसंद Honda CR-V, Tesla Model 3 और BYD Song जैसी कारें हैं और अच्छी बिक्री भी होती है.
चीन में जहां टेस्ला की कार को खूब पसंद किया जाता है तो वहीं भारत में टेस्ला कंपनी की कारें अब तक लॉन्च नहीं हुई हैं